केन्द्रीय नमक व समुद्री रसायन अनुसंधान संस्थान (सीएसएमसीआरआई), भावनगर में उपलब्ध अद्यतन विश्लेषण सुविधाएं, विगत वर्षो में विश्लेषण सेवाओं तथा बौद्धिक योगदान के साथ विकसित विश्लेषणात्मक पद्धति से सर्जित अनूठी अवसंरचना का एक भाग है। जिसका भुगतान के आधार पर संस्थानों, विश्वविद्यालयों और उद्योगों के उपयोगकर्ता की विशाल श्रृंखला है।
सीएसएमसीआरआई विश्लेषणात्मक उपकरण सुविधाएं तथा जल, समुद्री जल, ब्राइन, बिटर्न, नमक, मिश्रित नमक, क्ले, धातुओ, सिलीसियस रसायन, समुद्री शैवाल, समुद्री शैवाल रसायन, का विश्लेषण ग्राहकों को प्रदान करता है।
सीएसआईआर के दिशानिर्देश तथा उपकरण की कीमत, कच्ची सामग्रियों की कीमत, मानव शक्ति कीमत, कुल व्यय आदि विभिन्न कीमतों को ध्यान में रखते हुए उपयोगिता के आधार पर विश्लेषण शुल्क निर्धारित किये गये हैं। उपकरण, विश्लेषण तथा उसके शुल्क संबंधित जानकारी नीचे दी गई है।
सीएसएमसीआरआई ने ग्राहकों को सिंगल क्रिस्टल एक्स-रे डीफेक्ट्रोमीटर विश्लेषण के अलावा अन्य सभी विश्लेषणों के लिये निम्नानुसार छूट प्रदान की है।
भारत सरकार के नियमानुसार जीएसटी (हाल मेँ, बिल की कुल रकम 18%) विश्लेषण शुल्क साथ देय है।
कर सहित सभी भुगतान अग्रिम रूप में निदेशक, सीएसएमसीआरआई, भावनगर में देय आरटीजीएस / एनईएफटी द्वारा किए जाए।
Sample required: 5 mg
रुपये में शुल्क | उद्योग | एसएसआई यूनिट | राष्ट्रीय / राज्य सरकार प्रयोगशाला | शिक्षा। संस्थान और विश्वविद्यालय |
---|---|---|---|---|
CHN Per sample |
2500 |
1600 |
1200 |
600 |
CHNS |
3500 |
2000 |
1500 |
800 |